Header Ads

बेसिक शिक्षा विभाग:- विज्ञान प्रयोगशालाओं का नीति आयोग ने चयन किया

 बेसिक शिक्षा विभाग:- विज्ञान प्रयोगशालाओं का नीति आयोग ने चयन किया

बलरामपुर:- 

नीति आयोग से विज्ञान प्रयोगशाला के लिए परिषदीय स्कूल चयनित किए गए हैं। जिले के चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित विषय पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित किया जाना है। प्रतियोगिता 11 एवं 12 नवंबर को आयोजित होगी।


बीएसए डॉ. रामचंद्र ने प्रतियोगिता के संबंध में शासन के आवश्यक दिशा निर्देशों से परिषदीय विद्यालयों के विज्ञान व गणित शिक्षक को अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर पर गणित एवं विज्ञान विषय में मेधावियों प्रतिभा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। ब्लॉक स्तर पर मॉडल प्रोजेक्ट चयनित होने पर जिले में प्रतिभाग का अवसर दिया जाएगा। प्रतियोगिता में विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। पहला तीन स्थान पाने वाले मॉडल प्रोजेक्ट के साथ बच्चों व उनके शिक्षक 13 नवंबर को कम्पोजिट विद्यालय विशंभरपुर में प्रतिभाग करेंगे। बीईओ श्रीदत्तगंज महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ बुधवार को 23 चयनित स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं विज्ञान शिक्षक के साथ अति आवश्यक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रतियोगिता आयोजन के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं