Header Ads

शिक्षक संघ ने की छठ पूजा व्रत के लिए अवकाश दो दिन तक करने की मांग की

 शिक्षक संघ ने की छठ पूजा व्रत के लिए अवकाश दो दिन तक करने की मांग की

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को डीएम और बीएसए को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छठ पर्व पर अवकाश घोषित करने की मांग की।



संघ की जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने कहा कि छठ पर्व नौ नवंबर से शुरू होकर 11 नवंबर तक चलता है। ऐसी दशा में 36 घंटे बिना अन्न जल ग्रहण किए व्रत रहना है। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत महिलाओं के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी अवकाश तालिका में सचिव ने केवल 10 नवंबर को ही अवकाश घोषित किया है। जबकि व्रत की अवधि को देखते हुए छठ पूजा व्रत के लिए अवकाश 10 और 11 नवंबर को होना चाहिए।



विगत वर्षों में भी छठ पूजा के लिए अवकाश दो दिन का होता रहा है। उन्होंने छठ पूजा व्रत के लिए अवकाश दो दिन तक करने की मांग की है।


इस दौरान कोषाध्यक्ष केसी सिंह, ओम प्रकाश यादव, विजय नाथ यादव, सुयेव अहमद, इंद्रकांत चौधरी, बृजभूषण, शिवानंद मिश्र, रामसरन यादव, रामसुरेश चौधरी, अभिनव प्रताप सिंह, ओम प्रकाश, अखिलेश चंद्र, उदय प्रताप यादव, अरुण यादव, वीरेंद्र चौधरी, विपिन वर्मा, रामसजीवन चौधरी, जिलाजीत चौहान आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं