Header Ads

राजनीतिक दलों के दफ्तरों में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

 राजनीतिक दलों के दफ्तरों में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ। शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने रविवार को भाजपा कार्यालय में प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक चला प्रदर्शन मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री से मुलाकात कराने के आश्वासन पर खत्म हुआ। इससे पहले अभ्यर्थियों ने अपना दल व कांग्रेस दफ्तरों में भी प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे।


प्रदर्शन में शामिल मनोज प्रजापति ने बताया कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण में हुई अनियमितता के विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ओबीसी-एससी संगठित मोर्चा के बैनर तले बीते कई माह से प्रदर्शन चल रहा है। उन्होंने भर्ती में ओबीसी व एससी के निर्धारित कोटे के हिसाब से आरक्षण देने की मांग की। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यालय में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने बात की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

अभ्यर्थियों ने कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से भी मुलाकात की। लल्लू ने अभ्यर्थियों की आवाज उठाने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन में अभय यादव, सुशील कश्यप, राहुल मौर्य, विकास यादव, विजय वेद व तसलीमा बानो समेत कई अभ्यर्थी शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं