Header Ads

2010 के बाद अध्यापकों का वेरिफिकेशन करेगी पुलिस, शासन की कार्रवाई के बाद अध्यापकों की उड़ी नींद

 2010 के बाद अध्यापकों का वेरिफिकेशन करेगी पुलिस, शासन की कार्रवाई के बाद अध्यापकों की उड़ी नींद

बरेली:- 2010 के बाद अध्यापकों का वेरिफिकेशन करेगी पुलिस, शासन की कार्रवाई के बाद अध्यापकों की उड़ी नींद 


2010 के बाद बने शिक्षकों की नींद उड़ी बेसिक ‌शिक्षा अधिकारी ने थाना क्षेत्र मे तैनात हुए 56 अध्यपाकों की लिस्ट पुलिस को भेजकर उनका वेरी‌फिकेशन का काम कराना किया शुरू।शासन के निर्देशन पर 2010 के पश्चात परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापका के पदों पर की गई अनि‌यमित व नियम विरुद्ध, फर्जी नियुक्त्यिति की जांच के लिए जनपद स्तरीय समिति ‌को सौपी है। 
जिसमें फैसले के क्रम में 2010 के पश्चात से कार्यरत अध्यापकों की थाने प्रभारी से वेरीफिकेशन कराने के तैनात हुए 56 अध्यापकों लिस्ट भेजकर रिपोर्ट मांगी है। शासन की इस कार्यवाही के बाद अध्यापकों की नींद उड़ गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं