Header Ads

सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित की एक घंटे अतिरिक्त कक्षा चलाने का शिक्षकों ने किया विरोध

 सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित की एक घंटे अतिरिक्त कक्षा चलाने का शिक्षकों ने किया विरोध

जौनपुर:  जिले के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित की एक घंटे तक अतिरिक्त कक्षा चलाने के फैसले का शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने अतिरिक्त कक्षा चलाने के संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में शनिवार को सिकरारा ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह की अध्यक्षता में हुई प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में चार अक्तूबर को जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंप कर आदेश वापस लेने की मांग करने का निर्णय लिया गया।


सीडीओ ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा कि कोविड महामारी के कारण लंबे अंतराल के बाद विद्यालयों में शिक्षण आरंभ हुआ है। विद्यालय बंद होने के कारण बच्चों की अधिगम दक्षताओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने और उनकी गणित की अधिगम दक्षता को बढ़ाना शिक्षकों के समक्ष चुनौती है। लर्निंग गैप के पूर्ण करने के लिए तीन से चार बजे तक अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जाएं। वहीं, इस आदेश के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि चार अअक्तूबर को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देंगे। इसमें प्रमुख रूप से परिषदीय विद्यालय को एक घंटे अतिरिक्त कक्षा संचालन का विरोध करते हुए इसको वापस लेने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर रवि मिश्र, सुरेंद्र प्रजापति, सतीश सिंह, राजीव लोहिया, संतोष सिंह, आत्मप्रकाश पांडेय, अकील रहमान, शैलेश सिंह, राजीव उपाध्याय, चंदन सिंह, संदीप सिंह, शिवम सिंह, राकेश सिंह, पंकज सिंह, वैभव, सीमा उपाध्याय, सुषमा सिंह, प्रतिभा सिंह, किरन बाला, अवंतिका सिंह, सुनीता यादव, जया दुबे, इंदू यादव उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं