Header Ads

परिषदीय विद्यालय में सोते शिक्षक का वीडियो वायरल

 परिषदीय विद्यालय में सोते शिक्षक का वीडियो वायरल

आजमगढ़ : बच्चों के भविष्य संवारने के लिए उनके अभिभावको स्कूलो में भेजते है। लेकिन विद्यालय में तैनात शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति कितना सजग है। इसका अंदाजा सोमवार को शिक्षा क्षेत्र मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय खरेवा का वीड़ियो वायरल से लगाया जा सकता है। वायरल वीडियो में बच्चों को पढाने के बजाय एक शिक्षक कक्षा रूम में आराम से सो रहा है। बच्चें कमरे में खेल रहे है। वही दूसरे कक्षा रूप में शिक्षक नदारत है। वीडियो वायरल होने के बावजूद विभाग के उच्चाधिकारी अंजान बने हुए है। इसे लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


सरायमीर के खरेवा गांव के प्रथमिक विद्यालय में कुल 288 बच्चों का नामांकन हुआ है। जिसमे आये दिन बच्चों की संख्या कम रहती है। जबकि इस विद्यालय में एक हेडमास्टर तीन सहायक अध्यापक व दो शिक्षामित्र की तैनाती है। शिक्षक बच्चों को शिक्षण कार्य न कराकर विद्यालय पहुंच कर आराम फरमाते है। सोमवार को उक्त विद्यालय के एक शिक्षक का कक्षा रूम में सोते हुए किसी ने मोबाइल से वीडियों वायरल कर दिया। बच्चे कमरे खेल रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद भी अभी तक उक्त शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने के कारण क्षेत्र में तरह-तरह से चर्चा है। गांव के शाकिर प्रधान , वकार ,जमाल आदि लोगों क ा कहना कि शिक्षको की मनमानी से बच्चों की संख्या लगातार घट रही है। विद्यालय में तैनात शिक्षक अपने कर्तव्यों में प्रति लापरवाह बने हुए है। बच्चों को पठन पाठन के बजाय विद्यालय पहुंंच आराम फरमाते नजर आते है। बीएसए अतुल कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में नही है।

कोई टिप्पणी नहीं