Header Ads

10 अक्तूबर तक पंचायत सहायकों की होगी नियुक्ति लेकिन जिले में अधूरे पंचायत भवन, कहाँ बैठेंगे पंचायत सहायक

 10 अक्तूबर तक पंचायत सहायकों की होगी नियुक्ति लेकिन जिले में अधूरे पंचायत भवन, कहाँ बैठेंगे पंचायत सहायक

10 अक्तूबर तक पंचायत सहायकों की होगी नियुक्ति लेकिन जिले में अधूरे पंचायत भवन, कहाँ बैठेंगे पंचायत सहायक
एटा। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक पंचायत सहायक की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। 10 अक्तूबर तक सभी नवनियुक्त पंचायत सहायकों को तैनाती दे दी जाएगी, लेकिन जिले में अभी तक कई पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। ऐसे में नवनियुक्त पंचायत सहायकों को कहां पर तैनाती दी जाएगी, यह सवाल लोगों के मन में चल रहा है। जिले की 575 ग्राम पंचायत में 332 पंचायत भवन पहले से निर्मित हैं। वहीं 243 ग्राम पंचायत में पंचायत भवन बनने हैं।
जिसमें अभी तक 166 पंचायत भवन ही बन पाए हैं। वहीं आठ ग्राम पंचायत ऐसी हैं जहां भवन निर्माण के लिए जमीन ही उपलब्ध नहीं हो पाई है। 69 पंचायत भवन अधूरे पड़े हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं