Header Ads

औचक निरीक्षण में पांच शिक्षक मिले गैरहाजिर, वेतन रोका

 औचक निरीक्षण में पांच शिक्षक मिले गैरहाजिर, वेतन रोका

फतेहपुर। बीएसए संजय कुशवाहा ने शुक्रवार को ऐरायां ब्लाक के सात परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन स्कूलों के पांच शिक्षक गैरहाजिर थे। इनका एक दिन का वेतन रोक दिया है।


निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय रामपुर में सहायक अध्यापक रवींद्र पांडेय, सुशील प्रजापति, उत्कर्ष जायसवाल गैरहाजिर थे। इसी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय हसनपुर कसार में सहायक अध्यापक दिलीप कुमार श्रीवास्तव और प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर कसार के प्रधानाध्यापक संत लाल गैरहाजिर थे। बीएसए ने इन सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया है।

बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय अफोई, प्राथमिक विद्यालय चकहैवतपुर गौरी, प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर भंडारा, कंपोजिट विद्यालय रसूलपुर भंडारा का निरीक्षण किया। इन विद्यालयों में सभी शिक्षक उपस्थित थे। छात्र उपस्थित भी संतोषजनक थी। बीएसए ने बताया कि स्कूल न जाने वाले शिक्षकों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं