Header Ads

शिक्षामित्र भाजपा सरकार से लेगें बदला: डॉ मान सिंह

 शिक्षामित्र भाजपा सरकार से लेगें बदला: डॉ मान सिंह


प्रयागराज । सपा की ओर से शिक्षकों की भूमिका- संवाद से समाधान की ओर कार्यक्रम के दूसरे दिन यमुनापार के दादूपुर गांव में शिक्षा मित्र तथा शिक्षकों का जमौड़ा लगा। सभी ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया । उनका कहना था कि भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए घर घर, जन जन तक संपर्क
एवं संवाद के माध्यम से जन जागरूकता पैदा करेंगे। आगामी चुनाव में बूथ स्तर पर जिम्मेदारी सँभालने और हर बूथ पर सपा प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोंगो से अपील करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानपरिषद सदस्य डॉ मान सिंह यादव बतौर मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षा मित्रों की नौकरी छीन कर उन्हें मानसिक, सामाजिक और आर्थिक पीड़ा पहुंचाने जो क्रूर मजाक किया है। हजारों की संख्या में शिक्षा मित्रों को आत्महत्या कर चुके हैं। आने वाले चुनाव में इसका बदला जरूर लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता शीतला पाण्डेय एवं संचालनप्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूपशिक्षक नेता अशोक राठौर, डॉ एस. पी. सिंह पटेल, डॉ सुरेश यादव, वसीम अहमद, उदय राज यादव, राम औतार, यादव, सुमन तिवारी, अरुण पाण्डेय, सुनील तिवारी, कमलेश यादव, घनश्याम यादव, कौशलेश पटेल, रंजीत यादवव, दिनेश पटेल, दशरथ भारती, विजय रावत, अजीत यादव, श्रीमती अर्चना कुशवाहा, वंदना श्रीवास्तव, पल्लूवी त्रिपाठी, बृजेश यादव, शिवाकांत यादव, आशा देवी, प्रीति केसरवानी, आरती त्रिपाठी, कनीज फातिमा, कल्पना श्रीवास्तव, अब्दुल मुकिद आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं