Header Ads

मंडलायुक्त ने चखा एमडीएम बच्चों से पहाड़ा सुन हुए गदगद, निरीक्षण के दौरान दोनों बच्चों को 500-500 रुपये का दिया पुरस्कार

 मंडलायुक्त ने चखा एमडीएम बच्चों से पहाड़ा सुन हुए गदगद, निरीक्षण के दौरान दोनों बच्चों को 500-500 रुपये का दिया पुरस्कार

मंडलायुक्त ने चखा एमडीएम बच्चों से पहाड़ा सुन हुए गदगद

निरीक्षण के दौरान दोनों बच्चों को 500-500 रुपये का दिया पुरस्कार



ज्ञानपुर जिले के नोडल अफसर और कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र सोमवार को जिले में करीब तीन घंटे से अधिक समय तक रहे। वह डेंगू और मलेरिया के रोकथाम की तैयारियों को देखने के साथ ही कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली। परिषदीय स्कूल में पहुंचकर मध्याह्न भोजन को चखा। दो बच्चों से पहाड़ा पूछा जवाब बेहतर ढंग से देने पर दोनों को पुरस्कृत किया।

सोमवार को सुबह करीब 11 बजे जिले में पहुंचे कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र सीधे महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में गए। वहां पर डेंगू और मलेरिया से बचाव और उसकी तैयारी को देखा। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, डेंगू वार्ड, पीकू वार्ड संग लैब कक्ष का जायजा लिया और जरूरी व्यवस्थाएं बेहतर करने का निर्देश दिया। उसके बाद जिला अस्पताल में बन रहे आक्सीजन प्लांट को देखा और वहां फैली गंदगी हटवाने के लिए कहा। अस्पताल आए मरीजों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मरीजों से मास्क लगाने का आग्रह किया और वहां मौजूद सीएमएस को सभी लोगों को मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उसके बाद वार्ड एक का निरीक्षण कर प्रतिदिन गंदगी की साफ-सफाई कराने के लिए कहा। प्राथमिक विद्यालय लखनो में पहुंचे कमिश्नर ने बच्चों संग बैठ कर मध्याह्न भोजन के गुणवत्ता को परखा खाने की गुणवत्ता को और सुधारने का निर्देश दिया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के एडीएम का बना खाना खाकर चेक जरूर करें ताकि बच्चों को अच्छा आहार व उच्च गुणवत्ता वाला भोजन मिल सके। इसके बाद मंडलायुक्त कक्षा में जाकर बच्चों से बातचीत की और उनके ज्ञान का स्तर परखा। उन्होंने दो बच्चों से 12 और 13 का पहाड़ा पूछा। बच्चों ने सही सही पहाड़ा सुनाया। इससे खुश होकर कमिश्नर ने दोनों को 500-500 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं को हर हाल में दिसंबर में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएनडीएस, यूपीपीसीएल, जल निगम और पीडब्ल्यूडी आदि कार्यदायी संस्थाओं से समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए कहा कि लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी। सीडीओ को कहा कि हर महीने काम की समीक्षा करें। इस मौके पर डीएम आर्यका अखौरी, सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक आदि अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं