Header Ads

अब 31 दिसंबर तक भर सकेंगे आयकर रिटर्न

 अब 31 दिसंबर तक भर सकेंगे आयकर रिटर्न

नई दिल्ली : मूल्यांकन वर्ष 2021-22 के लिए अब इस वर्ष 31 दिसंबर तक आयकर रिटर्न (आइटीआर) दाखिल कर सकेंगे। अभी आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी। आमतौर पर आइटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई होती है, लेकिन इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहर और उसके बाद नए पोर्टल पर आयकर रिटर्न (आइटीआर) दाखिल करने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने दूसरी बार समय सीमा बढ़ाई है।


वित्त मंत्रलय ने गुरुवार को इस संबंध में बताया कि करदाता को टैक्स रिटर्न भरने में दिक्कतें हो रही हैं। कोरोना की वजह से भी समस्याएं आ रही हैं। इसलिए रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाई जा रही है। हालांकि वित्त मंत्रलय का कहना है कि धीरे-धीरे ये समस्याएं दूर हो रही हैं और रिटर्न दाखिल करने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं