Header Ads

यूपीसीईटी पांच-छह सितंबर को : पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा प्रवेश परीक्षा का आयोजन

 यूपीसीईटी पांच-छह सितंबर को : पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा प्रवेश परीक्षा का आयोजन

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू), मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एमएमटीयू) गोरखपुर, हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) कानपुर विश्वविद्यालय में बीफार्मा, बीबीए, बीएचएमसीटी, एमबीए आदि कोर्सों में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (यूपीसीईटी) का आयोजन पांच, छह सितंबर को होगा। पहली बार उक्त विश्वविद्यालयों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जा रहा है। पहली बार यहां के विद्यार्थी कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।



एनटीए की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 05 सितंबर को एमबीए प्रवेश परीक्षा का आयोजन सुबह 08 से 10 बजे तक होगा। वहीं एमसीए का आयोजन शाम 04 से 06 बजे तक होगा। इसी दिन एमएससी मैथ, फिजिक्स, केमेस्ट्री, एमटेक सिविल, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग व मैकेनिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा भी शाम 04 से 06 बजे तक आयोजित होगी।


वहीं 06 सितंबर को सुबह 08 से 10 बजे तक बीबीए (प्रथम वर्ष), बीटेक लेटरल इंट्री, बीफार्मा लेटरल इंट्री, एमबीए, एमसीए इंटीग्रेटेड की परीक्षा होगी। दोपहर 12 से 02 बजे तक बीएचएमसीटी, बीडेस, बीएफए, बीएफएडी, बीवॉक व एमबीए इंटीग्रेटेड की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं शाम 04 से 07 बजे तक बीटेक एजी प्रथम वर्ष, बीबीए की परीक्षा होगी। शाम 04 से 06 बजे तक बीटेक लेटरल इंट्री (बीएससी ग्रेजुएट के लिए), शाम 04 से 07 बजे तक बीफार्मा की प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी।

जानकारी के अनुसार उक्त कोर्सों की लगभग 40 हजार सीटों के लिए 50 हजार के करीब आवेदन आए हैं। देश भर में लगभग 50 केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि एनटीए द्वारा 15 जुलाई तक उक्त कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। उक्त विश्वविद्यालयों के लिए पहली बार एनटीए द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अभी तक एकेटीयू द्वारा यूपी के इंजीनियरिंग, फार्मेसी व मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश के लिए राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) का आयोजन किया जाता था। जबकि एमएमटीयू व एचबीटीयू अपनी प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते थे।

कोई टिप्पणी नहीं