Header Ads

पदोन्नति में आरक्षण के लिए फिर होगा आंदोलन

 पदोन्नति में आरक्षण के लिए फिर होगा आंदोलन

लखनऊ: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आरक्षण बचाओ आंदोलन करने का फैसला किया है।




समिति के संयोजक मंडल कोर ग्रुप की मंगलवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि पदोन्नति में आरक्षण बिल पास कराने को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा। बैठक में संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश वर्मा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि लंबे समय से लंबित पदोन्नति में आरक्षण का 117वां बिल पास कराने के लिए आरक्षित सीट से जीतने वाले सांसद व मंत्री भी चुप हैं।

वर्मा ने बताया कि सभी विभागों में जागरूकता अभियान चलाते हुए सूबे के आठ आरक्षण समर्थक कार्मिकों से अब आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया जाएगा। सभी जिलों में आरक्षण बचाओ सम्मेलन करके एक बड़े आंदोलन का आगाज किया जाएगा। समिति के नेताओं ने सभी राजनैतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं से मिलने का समय भी मांगा है।

बैठक में आरपी केन, अजय कुमार, अनिल कुमार आदि ने कहा कि आरक्षण समर्थक कार्मिकों से वोट की चोट के आधार पर आरक्षण समर्थक पार्टी का चुनाव करने का आह्वान भी किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं