Header Ads

दर्जनों शिक्षक विद्यालयों से मिले गायब

 दर्जनों शिक्षक विद्यालयों से मिले गायब

ललितपुर  

तालबेहट खण्ड शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज लिए बार खंड शिक्षाधिकारी ने नगर सहित ग्रामीणों क्षेत्रों के स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें दर्जनों शिक्षक नदारद मिले। जिन्हें फीलगुड के बाद अभयदान दिया गया।



खंड शिक्षाधिकारी योगेंद्रनाथ ने नगर के बड़ा बाजार प्राइमरी स्कूल, डीसी रोड, कन्या पाठशाला, रानीपुरा समेत खांदी के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें प्राइमरी पाठशाला के तीनों शिक्षक, शिक्षकाए नदारक रहे। इसी तरह खांदी क्षेत्र के प्राइमरी, जूनियर स्कूलों में शिक्षक नहीं मिले। अधिकांश विद्यालयों में रसोइये व चपरासी ही नजर आए। खंड शिक्षाधिकारी के निरीक्षण के उपरांत स्कूलों से गायब रहे शिक्षकों का मजमा लग गया। देर शाम तक खंड शिक्षाधिकारी ने फीलगुड के बाद नदारद शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाई रद्द कर दी गई। इस मामले की चर्चा शिक्षकों में जोरों से है। खंड शिक्षाधिकारी योगेंद नाथ से इस संबंध में जानकारी लेने के लिए उनके मोबाइल पर कई बार सम्पर्क का प्रयास किया गया मगर उन्होंने काल अटेंड नहीं की।

कोई टिप्पणी नहीं