Header Ads

बिना आदेश वेतन, मानदेय रोके जाने पर भड़के बेसिक शिक्षक

 बिना आदेश वेतन, मानदेय रोके जाने पर भड़के बेसिक शिक्षक

बस्ती। बिना आदेश वेतन व मानदेय रोके जाने से नाराज शिक्षकों ने डीएम कार्यालय प्रदर्शन किया। प्रशासन को चेतावनी दी कि वेतन व मानदेय जारी नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे। 18 अगस्त से इसके विरोध में बीएसए कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों ने बुधवार को लगभग एक हजार शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों का वेतन एवं मानदेय रोके जाने के आदेश के विरोध में डीएम के प्रशासनिक अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने चेतावनी दी यदि अकारण वेतन रोके जाने का निर्णय 17 अगस्त तक वापस न हुआ तो बीएसए कार्यालय पर बेमियादी धरना दिया जाएगा। कहा कि शिक्षा विभाग बस्ती की ओर से मोहल्ला क्लास संचालित करने का आदेश आज तक शिक्षकों को प्राप्त नहीं कराया गया, कुछ शिक्षक स्वेच्छा से गांवों में बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में मोहल्ला क्लास ठीक से न चल पाने का दोषी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक नहीं है। बिना कोई आदेश जारी किए शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों को मनमाना दंड दे दिया गया। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, विजय प्रकाश चौधरी, शैल शुक्ल, फैजान अहमद, अभिषेक उपाध्याय, बब्बन पांडेय आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं