Header Ads

ग्रामीण डाक सेवकों के 4,264 पदों पर होगी भर्ती

 ग्रामीण डाक सेवकों के 4,264 पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल की ओर से ग्रामीण डाक सेवकों केलिए 4264 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनकी तैनाती शाखा पोस्टमास्टर, सहायक शाखा पोस्टमास्टर, डाक सेवक के रूप में की जाएगी।


डाक अधिकारियों ने बताया कि आवेदक के लिए अर्हता दसवीं पास
रखी गई है। कम्प्यूटर संस्थान से दो महीने का बेसिक कोर्स होना चाहिए और साइकिल चलानी आनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन की फीस सौ रुपये रखी गई है। वहीं महिलाओं, ट्रांसजेंडर, एससी-एसटी के लिए फॉर्म निःशुल्क है। डाक विभाग पात्रों का चयन दसवीं में मिले अंकों की मेरिट के आधार पर करेगा। सेलेक्ट होने की सूचना मोबाइल पर मेसेज व ईमेल से दी जाएगी। आवेदन के बाद अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। आवेदन 22 सितंबर तक डाक विभाग के पोर्टल पर कर सकते हैं। इन पदों में से 1988 अनारक्षित, 299 ईडब्ल्यूएस, 1093 ओबीसी, 797 एससी, 34 एसटी, 53 दिव्यांगों की भर्ती की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं