Header Ads

1,476 केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा आज

 1,476 केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा आज

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को है। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1,476 केंद्र बनाए हैं। गड़बड़ी को रोकने को एलयू प्रशासन द्वारा इस बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) व मशीन लर्निग का प्रयोग किए जाने का दावा किया गया है। सुबह नौ बजे से 12 और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।


राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी है। परीक्षा के लिए सभी नोडल केंद्रों पर निर्देश पुस्तिका, पैकिंग सामग्री, कोरोना सुरक्षा किट व परीक्षा की गोपनीय सामग्री पहले ही भेजी जा चुकी है। परीक्षा के दिन केंद्र के 500 मीटर तक फोटोकापी की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक परीक्षार्थी को कोविड किट, फेस शील्ड, सैनिटाइजर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर व कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं