Header Ads

शिक्षकों को सामूहिक जीवन बीमा का लाभ न मिलने पर रोष

 शिक्षकों को सामूहिक जीवन बीमा का लाभ न मिलने पर रोष :-

वेतन से सामूहिक जीवन बीमा के लिए धनराशि की कटौती के बावजूद लाभ न मिलने पर शिक्षकों ने सोमवार को ट्विटर पर अभियान चलाया। परिषदीय प्राथमिक स्कूल के अध्यापकों के वेतन से हर महीने 87, एलटी ग्रेड शिक्षकों के वेतन से 174 और इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के वेतन से 384 रुपये हर माह की कटौती सामूहिक जीवन बीमा के नाम पर की जाती है। मृत्यु की स्थिति में शिक्षकों को दो लाख और

प्रधानाचार्य को चार लाख रुपये का लाभ मिलता है। अन्यथा की स्थिति में रिटायरमेंट पर शिक्षकों को प्रीमियम के रूप में जमा राशि का अधिकतम 40 हजार रुपये मिलता है। लेकिन एक अप्रैल 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों को सामूहिक जीवन बीमा का लाभ नहीं मिलता। भारतीय जीवन बीमा निगम की इंश्योरेंस रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी ने एक अप्रैल 2014 के बाद से ग्रुप सेविंग स्कीम बंद कर दी है। शिक्षकों का कहना है कि जब लाभ ही नहीं मिलना है तो हर महीने की कटौती सामूहिक जीवन बीमा के लिए क्यों की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं