Header Ads

70% एडेड माध्यमिक कालेजों में नियमित प्रधानाचार्य नहीं

 70% एडेड माध्यमिक कालेजों में नियमित प्रधानाचार्य नहीं

प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रदेश के एडेड माध्यमिक कालेजों में प्रधानाचार्यो की भर्ती नहीं कर रहा है। 4511 कालेजों में 2883 में अस्थायी कार्यवाहक प्रधानाचार्य कार्यरत हैं। केवल 1628 विद्यालयों में नियमित प्रधानाचार्य हैं। लगभग 70 प्रतिशत कालेजों में प्रधानाचार्यो के पद खाली हैं। चयन बोर्ड अध्यक्ष ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही चयन करने का ऐलान किया था। दावेदार दो साल से इंतजार कर रहे हैं।


अभ्यर्थियों ने 2013 के प्रधानाचार्य पद के साक्षात्कार व 2011 के पदों का परिणाम के लिए कई बार प्रत्यावेदन दिया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बुधवार को दारागंज में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री डा. संतोष शुक्ल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 2011 अवशेष मंडलों का परिणाम जारी करने 2013 के प्रधानाचार्य पद का साक्षात्कार तत्काल शुरू कराने की मांग सीएम से की। बैठक में डा. योगेंद्र सिंह, डा. उमेश सिंह, डा. आरके मिश्र, डा. पवन तिवारी, आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं