Header Ads

पिछले 3 सालों से नहीं हुआ परिषदीय शिक्षकों प्रमोशन, इंतजार में शिक्षक

 पिछले 3 सालों से नहीं हुआ परिषदीय शिक्षकों प्रमोशन, इंतजार में शिक्षक

इटावा। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति तीन वर्ष से नहीं हुई है। इससे शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पदोन्नति को लेकर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने अभियान भी चला रहा है।

यूटा के जिलाध्यक्ष रवींद्र कुमार गुप्ता ने बताया है कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को शिक्षकों की पदोन्नति के लिए पत्र लिखा है।


जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पद रिक्त हैं। इससे छात्र हित प्रभावित हो रहा है। विद्यालयों के अभिलेखीय रखरखाव एवं खाते इत्यादि के संचालन में भी दिक्कतें हो रही हैं। प्रतिवर्ष हजारों शिक्षक, प्रधानाध्यापक सेवानिवृत्त होते हैं। पदोन्नति न होने से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की ज्यादा कमी है।

यूटा के जिला महामंत्री दीपक त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष मनोज शाक्य और ब्लॉक अध्यक्षों ने प्रतिवर्ष जारी होने वाली वरिष्ठता सूची को सार्वजनिक करने और पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण कराने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं