Header Ads

■आप सासंद संजय सिंह ने खोला मंत्री सतीश द्विवेदी का पिटारा* *●कहा-मंत्री बनने के बाद करोड़ों की जमीनें लाखों में खरीदी* *दागा सवाल कि "क्या स्वेटर घोटाले में पैसा मिला? क्या मिड-डे मील का पैसा खाकर जमीन खरीदी गई?"* *सांसद ने एसडीएम और कुलपति को जेल भेजने की मांग की* -------------------------------------

■आप सासंद संजय सिंह ने खोला मंत्री सतीश द्विवेदी का पिटारा* *●कहा-मंत्री बनने के बाद करोड़ों की जमीनें लाखों में खरीदी* *दागा सवाल कि "क्या स्वेटर घोटाले में पैसा मिला? क्या मिड-डे मील का पैसा खाकर जमीन खरीदी गई?"* *सांसद ने एसडीएम और कुलपति को जेल भेजने की मांग की* -------------------------------------




लखनऊ- AAP सांसद संजय सिंह का बयान, सरकार की चोरी पकड़ी गई, चोरी पकड़ी गई तो इस्तीफा करा दिया, मंत्री का भाई तो चोरी का माल है, चोरी का माल तो बरामद हो गया, चोर कहां है, चोर तो मंत्री सतीश द्विवेदी है, उनको एक मिनट पद पर रहने का अधिकार नहीं है, मंत्री के भाई का EWS 2019 में बना था, EWS की एक साल वैद्यता होती है, एक साला वैद्यता वाले सार्टिफिकेट पर नौकरी मिली, मंत्री के प्रभाव की वजह से नौकरी मिली, लेखपाल कह रहा कि रिपोर्ट ही नहीं लगाई, एसडीएम कह रहा कि बना दिया, कुलपति कह रहा कि बस रख लिया, एसडीएम और कुलपति को जेल भेजना चाहिए, मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए, मंत्री के भाई की पत्नी सहायक प्रोफेशर हैं-संजय, मंत्री के भाई को गरीबी कोटे में नौकरी मिल गई, सीएम योगी ने ऐसे व्यक्ति को मंत्री कैसे बनाया है, सीएम योगी अपने इमानदारी की दुहाई देते हैं, ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल में कैसे रखे हैं, अभ्यर्थी मांग करते हैं तो लाठियां चलवाते हैं, मंत्री बनने के बाद उन्होने 20 लाख की जमीन खरीदी, 1.26 करोड़ की जमीन 20 लाख में खरीदी, अपनी माता जी के नाम पर 12 लाख की जमीन खरीदी, जिसकी वैल्यू करीब 5 करोड़ है, इटवा में भी मंत्री जी ने जमीन खरीदी है, 2 करोड़ की जमीन 20 लाख में खरीदी, चौथी जमीन 8 लाख में खरीदी, जिसकी वैल्यू करीब 3 करोड़ है, ये सभी जमीनें मंत्री बनने के बाद खरीदी, इन जमीनों का पेमेंट कहां से हुआ, क्या स्वेटर घोटाले में पैसा मिला, क्या मिड-डे मील का पैसा खाकर जमीन खरीदी गई, शिक्षण संस्थानों को बदहाल कर जमीन खरीदी गई।

कोई टिप्पणी नहीं