Header Ads

उप्र लोकसेवा आयोग ने स्थगित कीं दो परीक्षाएं

 उप्र लोकसेवा आयोग ने स्थगित कीं दो परीक्षाएं

प्रयागराज: मौजूदा स्थिति को देखते हुए उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने दो भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। दोनों परीक्षाएं मई में प्रस्तावित थीं। प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप-प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019 23 मई को प्रस्तावित थी। इसमें 8,194 आवेदन हुए हैं।


सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्री) परीक्षा-2020 30 मई को प्रस्तावित थी। इसमें 73,792 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। दो परीक्षाएं स्थगित होने से पीसीएस-2021 के टलने के आसान नजर आने लगे हैं। 13 जून को प्रस्तावित इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग लगातार अभ्यर्थी कर रहे हैं। इस भर्ती में सात लाख के करीब आवेदन हुए हैं। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण शारीरिक दूरी मानक का पालन मुश्किल है।

कोई टिप्पणी नहीं