Header Ads

महिलाओं को पीठासीन अधिकारी बनाने पर रोष

 महिलाओं को पीठासीन अधिकारी बनाने पर रोष

प्रयागराज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगाए जाने का विरोध भी शुरू हो गया है। खासतौर पर, महिला कर्मचारियों तथा महिला शिक्षकों की ड्यूटी दूर के गांवों में लगाए जाने पर नाराजगी है। कलक्ट्रेट तथा विकास भवन पहुंचीं महिला शिक्षकों का कहना था कि इस बार
पीठासीन अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि, पूर्व के चुनावों में उन्हें कभी पीठासीन अधिकारी नहीं बनाया गया। ऐसे में उनके सामने संबंधित गांव में एक दिन पहले पहुंचने, ठहरने आदि की समस्या खड़ी हो गई है। यह भी कहना था कि उनकी ड्यूटी 50 से 60 किमी दूर लगा दी गई है। सपा की ओर से महिला शिक्षकों और कर्मचारियों की ड्यूटी संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग का ज्ञापन भी सौंपा गया। सपा शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव का कहना था कि गांव में रात्रि विश्राम की व्यवस्था नहीं होती है। उन्होंने इस समस्या की ओर ध्यान देने और समाधान की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ.सुरेश कुमार यादव, दान बहादुर सिंह मधुर, संतोष कुमार यादव, आरएन यादव, डॉ.अरविंद कुमार वर्मा, अखिलेश कुमार, संत लाल वर्मा, शौर्य दीप उर्फ सचिन श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं