Header Ads

प्राथमिक शिक्षा पर सरकार दे रही विशेष ध्यान: डा. सतीश

 प्राथमिक शिक्षा पर सरकार दे रही विशेष ध्यान: डा. सतीश

गोरखपुर ब्रेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.सतीश द्विवेदी ने रविवार का शहर के बनकटी चक स्थित प्राथमिक विद्यालय के जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण किया। एक नई आशा संस्था ने रकूल को गाद लेकर उसका जीर्ण॑द्धार किया है। राज्यमंत्री ने प्राथमिक विद्यालय से जुड़ी यादों को साझा करते हुए कहा कि एक नई आशा संस्था के सदस्य बधाई क पात्र हैं, जिन्होंने इसका कायाकल्प किया है। उन्होंने कहा कि सामवार से प्राइमरी


स्कूल खुल रहे हैं, लेकिन अभिभावकों पर बच्चों को स्कूल भेजने का दबाव नहीं है। उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया। उप्र. व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने कहा कि संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है। इससे सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक आशीष, एडी बेसिक सत्यप्रकाश त्रिपाठी, बीएसए बीएन सिंह, डा.एनएन श्रीवास्तव, डा. विनय राय, अरविंद अग्रवाल, ऊषा मस्करा, कनक हरि अग्रवाल, अनीता खंतान, नमानी अग्रवाल, रमेश दूबे, पवन चौधरी, शिवम बथवाल आदि मौजूद रह।

कोई टिप्पणी नहीं