Header Ads

शिक्षकों -कर्मचारियों की फाइलें लंबित करने वाले कर्मी अधिकारी निशाने पर

 शिक्षकों -कर्मचारियों की फाइलें लंबित करने वाले कर्मी अधिकारी निशाने पर

प्रयागराज : त्वरित व निष्पक्ष कार्यप्रणाली के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय में कुछ महीनों में व्यापक बदलाव किए गए हैं। निदेशालय में विभागवार कार्यो की समीक्षा होगी। हर विभाग में फाइलों की स्थिति यानी निस्तारित करने की रफ्तार के जरिये अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यो की समीक्षा होगी। कारण बताओ नोटिस देकर विभागीय

कार्रवाई होगी। शासन ने जांच कराकर वर्षो से एक पटल पर जमे अधिकारियों व कर्मियों को स्थानांतरित कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई। शिक्षकों व कर्मचारियों के निदेशालय में सीधे पटल पर आकर काम कराने पर रोक लगा दी। उन्हें ई-मेल के जरिये शिकायत करने की सुविधा दी है। शिकायतकर्ता के कार्य को निस्तारित करके उन्हें ई-मेल के जरिये सूचित करने की व्यवस्था भी बनी है। उच्च शिक्षा निदेशक डा.अमित भारद्वाज ने कहा कि शासन की मंशा कार्यो के भ्रष्टाचार मुक्त-त्वरित निस्तारण करने की है। इसी के मुताबिक निदेशालय में यह व्यवस्था लागू की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं