Header Ads

परिषदीय स्कूलों की दीवारों पर लिखे जाएंगे प्रबंध समिति के सदस्यों के नाम

 परिषदीय स्कूलों की दीवारों पर लिखे जाएंगे प्रबंध समिति के सदस्यों के नाम

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की दीवारों पर प्रबंध समिति सदस्यों के नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर दर्ज किए जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक बिद्यालय को एक हजार रुपये की राशि दी गई है। उपभोग प्रमाणपत्र भी 25 मार्च तक राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अवमुक्त


राशि को तीन कार्य दिवसों के अंदर विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में हस्तांतरित करते हुए वाल राइटिंग का कार्य प्रत्येक दशा में 20 मार्च तक पूरा कराया जाए। वहीँ यह आदेश 20 मार्च को जारी किया गया है और इसी दिन काम पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि उसी दिन काम कैसे पूरा हो सकता है? हालांकि, विजय किरन आनंद का कहना है कि संबंधित आदेश पूर्व में ही जारी किया जा चुका है। उसके क्रम में ही नया आदेश जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं