Header Ads

लाकडाउन की अवधि में बंद चल रहे परिषदीय स्कूलों विद्यार्थियों के खाते में भेजी गई मिड डे मील की रकम

 लाकडाउन की अवधि में बंद चल रहे परिषदीय स्कूलों विद्यार्थियों के खाते में भेजी गई मिड डे मील की रकम

लखनऊ : लाकडाउन की अवधि में बंद चल रहे परिषदीय स्कूलों के 1.80 लाख विद्यार्थियों के खातों में मिड डे मील की रकम शनिवार को आनलाइन ट्रांसफर की गई। प्राइमरी स्कूल एक मार्च से खुले हैं। इनके छात्रों को एक सितंबर, 2020 से 28 फरवरी, 2021 तक यानी 138 दिनों की रकम दी गई। पूर्व माध्यमिक स्कूल 10 फरवरी, 2021 से खुले हैं। इनके छात्रों को एक सितंबर, 2020 से नौ फरवरी, 2021 तक यानी 124 दिन के मिड डे मील की रकम ट्रांसफर की गई।


प्राइमरी स्कूलों के छात्रों को 685 रुपये और पूर्व माध्यमिक स्कूलों के छात्रों को 923 रुपये दिए जाएंगे। पहले चरण में 24 मार्च, 2020 से 30 जून, 2020 तक 76 दिनों का भत्ता प्राइमरी स्कूलों के छात्रों को 374 रुपये और पूर्व माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को 561 रुपये दिए गए थे। वहीं दूसरे चरण में एक जुलाई से 31 अगस्त तक 49 दिनों का प्राइमरी स्कूलों के छात्रों को 243.50 रुपये और पूर्व माध्यमिक स्कूलों के छात्रों को 365 रुपये दिए गए थे। फिलहाल तीसरी किस्त भी जारी कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं