Header Ads

13 साल बाद महिला शिक्षकों को मिला प्रमोशन

 13 साल बाद महिला शिक्षकों को मिला प्रमोशन

लखनऊ : राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों को आखिरकार 13 साल बाद प्रोन्नति मिलनी शुरू हो गई। एलटी संवर्ग के शिक्षकों को प्रवक्ता के पद पर प्रोन्नत किया जा रहा है। अभी महिला संवर्ग में आठ विषयों की 172 शिक्षिकाओं को प्रोन्नति मिली है, अब जल्द इन्हें स्कूल आवंटित किए जाएंगे। ऑनलाइन स्कूल आवंटित करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। सुस्त गति से चल रही प्रमोशन प्रक्रिया को तेज करने की मांग राजकीय शिक्षक संघ ने की है।


राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय का कहना है कि वर्ष 2008 के बाद आखिरकार शिक्षकों को पदोन्नति मिलना शुरू हो गई है। 13 साल बाद हो रही प्रोन्नति की प्रक्रिया काफी सुस्त गति से चल रही है। 22 दिसंबर, 2020 को लोक सेवा आयोग द्वारा इनकी डीपीसी की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

इतनी धीमी गति से प्रमोशन होगा तो आखिर प्रोन्नति का इंतजार कर रहे दूसरे शिक्षकों को कब मौका मिलेगा। महिला संवर्ग में 1,200 पदों पर और पुरुष संवर्ग में 1,800 पदों पर प्रोन्नति की जानी है।

कोई टिप्पणी नहीं