Header Ads

CTET 2020 : जानें कब जारी हो सकती है सीटेट की 'आंसर की (ANSWER KEY)'

 CTET 2020 : जानें कब जारी हो सकती है सीटेट की 'आंसर की (ANSWER KEY)'

135 शहरों में सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा आयोजित हुई। अब परीक्षा के बाद अभ्यार्थियों को आंसर की का इंतजार है। सीबीएसई की मानें तो फरवरी के दूसरे सप्ताह में सीटीईटी परीक्षा की आंसर की जारी हो सकती है। आंसर की के माध्यम से परीक्षार्थी अपनी आपत्ति बोर्ड के पास दर्ज करा सकते हैं। आंसर की तीन दिनों के लिए ही जारी की जाएगी। सीटीईटी रिजल्ट मार्ट में जारी किया जा सकता है। आपको बता दें कि जुलाई 2020 में सीटीईटी परीक्षा आयोजित होनी थी लेकिन कोविड के कारण स्धगित होते-होते अब 31 जनवरी 2021 को परीक्षा आयोजित की गई है।



कुल पंजीकृत अभ्यर्थी: 1844170
प्रश्नपत्र-1 के लिए अभ्यर्थी
( कक्षा 1 से 5 तक)- 1611423
प्रश्नपत्र-2 के लिए अभ्यर्थी 
(कक्षा 6  से 8 तक) - 1447551
दोनों प्रश्नपत्रों के लिए अभ्यर्थी (प्रश्नपत्र- 1 और प्रश्नपत्र -2) - 3058974

उपस्थित अभ्यर्थी: करीब 23 लाख
प्रश्नपत्र-1 के लिए अभ्यर्थी - 1219220
प्रश्नपत्र-2 के लिए अभ्यर्थी - 1077842
दोनों प्रश्नपत्रों के लिए अभ्यर्थी - 2297062

कोई टिप्पणी नहीं