Header Ads

सरकार ने बीएड-बीटीसी की छात्रवृत्ति पर लगी रोक हटाई

 सरकार ने बीएड-बीटीसी की छात्रवृत्ति पर लगी रोक हटाई

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने बीएड व बीटीसी की छात्रवृत्ति पर लगी रोक हटा ली है। इससे छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का रास्ता साफ हो गया है। घपलों की आशंका पर वित्त विभाग ने बीएड-बीटीसी छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति पर रोक लगा दी थी। अब सरकार ने रोक हटाते हुए सशर्त छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है। बीएड व बीटीसी के निजी संस्थानों के सभी मानकों की सौ फीसद जांच व सत्यापन के बाद ही छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति दी जाएगी।


प्रमुख सचिव समाज कल्याण बीएल मीणा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पूर्व में गठित मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के संबंध में निजी संस्थानों की आठ ¨बदुओं की विस्तृत जांच करेगी। बीटीसी संस्थानों की मान्यता संबंधी जांच बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गठित और बीएड व अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों की मान्यता संबंधी जांच उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित समिति करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं