Header Ads

गरीब बच्चों को स्कूलों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन दो मार्च से

 गरीब बच्चों को स्कूलों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन दो मार्च से

लखनऊ : निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग के बच्चों को शैक्षिक सत्र 2021-22 में निजी मान्यताप्राप्त स्कूलों में कक्षा-1/पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में दाखिले के लिए

ऑनलाइन आवेदन और लॉटरी की समयसारिणी बेसिक शिक्षा विभाग ने तय कर दी है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। पहले चरण में ऑनलाइन आवेदन दो से 25 मार्च तक किया जा सकेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आवेदन पत्रों का सत्यापन कर उन्हें 28 मार्च तक लॉक कर देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं