Header Ads

अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चे जा सकेंगे स्कूल

  अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चे जा सकेंगे स्कूल 

कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल खोले जाने के आदेश के एक दिन बाद राज्य सरकार ने इसकी नियमावली भी जारी कर दी है।


अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद ही छात्र-छात्राओं को स्कूल में पढ़ने की इजाजत होगी। हर कक्षा में केवल 50 फीसदी विद्यार्थी ही मौजूद रहेंगे। कक्षावार दिन तय किए गए हैं। कक्षा छह के विद्यार्थी सोमवार व गुरुवार, कक्षा सात के विद्यार्थी मंगलवार व शुक्रवार और कक्षा आठ के विद्यार्थी बुधवार व शनिवार को स्कूल जाएंगे। कक्षा एक और पांच के विद्यार्थी सोमवार व गुरुवार को, कक्षा 2 व 4 के मंगलवार व शुक्रवार को और कक्षा 3 के बुधवार व शनिवार को स्कूल जाएंगे। कक्षा छह से आठ तक के स्कूल 10 फरवरी से और कक्षा एक से पांच तक के स्कूल एक मार्च से खुल जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं