Header Ads

बगैर परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत होंगे बच्चे, कोरोना की भेंट चढ़ा सत्र, नहीं हो सकीं अर्ध वार्षिक परीक्षाएं

 बगैर परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत होंगे बच्चे, कोरोना की भेंट चढ़ा सत्र, नहीं हो सकीं अर्ध वार्षिक परीक्षाएं


 वाराणसी : जूनियर हाईस्कूल स्तर के विद्यालयों का वर्तमान सत्र कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ गया है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में जूनियर हाईस्कूल स्तर के विद्यालयों का ताला अब तक नहीं खुल सका है। जब कि ढाई माह में नया सत्र शुरू होगा। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में बगैर परीक्षा के बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के लिए मंथन शुरू कर दिया गया है। इस बार भी परीक्षा होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में बिना परीक्षा में शामिल हुए एक से कक्षा आठ तक के लाखों बच्चों का अगली कक्षा में जाना तय माना जा रहा है।


राइट-टू-एजुकेशन (आरटीई) के तहत कक्षा आठ तक के बच्चों को अनुत्तीर्ण करने का प्रावधान नहीं हैं। ऐसे में निजी विद्यालयों ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने पर विचार कर रहे हैं। ज्यादातर निजी विद्यालयों में शिक्षकों को आनलाइन क्लास के साथ बच्चों का आंतरिक मूल्यांकन करने का भी निर्देश दिया जा रहा है। वहीं, परिषदीय विद्यालयों में आनलाइन क्लास के संग सितंबर से ही मोहल्ला स्कूल का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत शिक्षक बच्चों के गांव-गांव, मोहल्ला-मोहल्ला जाकर पढ़ाने में जुटे हुए हैं।

हालांकि तमाम प्रयासों के बावजूद मोहल्ला स्कूल में बच्चों की उपस्थिति 50 से 60 फीसद तक ही पहुंची है। तमाम बच्चे मोहल्ला स्कूल में भी पढ़ने नहीं आ रहे हैं। वहीं, कोरोना महामारी के चलते इस बार परिषदीय विद्यालयों में अर्ध वार्षिक परीक्षाएं नहीं कराई गईं। बीएसए ने बताया कि अब वर्तमान सत्र में महज ढाई माह और बचे हुए हैं। इसे देखते हुए अब अगले सत्र में दाखिले की रूपरेखा बनाई जा रही है।

2.40 लाख बच्चों को अब मुफ्त बैग

वाराणसी : परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को मुफ्त बैग भी देने की तैयारी चल रही है। मुंबई से 2.40 लाख बैग बनारस आ चुके हैं। दस दिनों के भी परिषदीय विद्यालयों के अलावा बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध अनुदानित विद्यालयों के बच्चों को भी वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना के चलते वर्तमान सत्र में जूनियर हाईस्कूल के विद्यालय अब तक नहीं खुल सके हैं। बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को मुफ्त पाठ्य पुस्तकें ही नहीं ड्रेस, स्वेटर, जूता-मोजा उपलब्ध करा चुका है। इस क्रम में अब बच्चों को बैग वितरित करने की तैयारी चल रही है। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि मुंबई की फर्म ने बैग की आपूर्ति कर दी है। बच्चों को वितरित करने की योजना भी बना ली गई है।

’अब तक नहीं खुला जू. हाईस्कूल स्तर के विद्यालयों का ताला

’वर्तमान शैक्षणिक सत्र समाप्ति की ओर, अब नए सत्र की तैयारी शुरू

वार्षिक परीक्षाओं के संबंध में निर्णय लेना नीतिगत मामला है। शासन का जो भी निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा। वैसे वार्षिक परीक्षाएं होने की उम्मीद नहीं हैं। इसे देखते हुए शिक्षकों से बच्चों का आंतरिक मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, सेवापुरी ब्लाक में बच्चों का लर्निग लेवल चेक करने के लिए परीक्षा भी कराई गई थी।

- राकेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

कोई टिप्पणी नहीं