Header Ads

यूपी बोर्ड: डीआइओएस की परीक्षा केंद्र निर्धारण सूची में सुधार नहीं

 यूपी बोर्ड: डीआइओएस की परीक्षा केंद्र निर्धारण सूची में सुधार नहीं

प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए केंद्र निर्धारण का कार्य चल रहा है। परीक्षा केंद्र निर्धारण के पहले चरण में ही खामियां दुरुस्त नहीं हो पा रही हैं। कई जिलों में विद्यालयवार स्लैब भी ठीक नहीं है। वहीं, ऐसे स्कूलों को भी केंद्र के लिए प्रस्तावित किया गया है, जिनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकल रही है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से इन खामियों को 20 जनवरी तक दुरुस्त करके वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है।


सचिव की ओर से कहा गया है कि परीक्षा नकलविहीन कराने के कड़े निर्देश हैं इसके लिए जरूरी है कि केंद्रों का निर्धारण दुरुस्त हो। आधारभूत सूचनाओं की खामियों को ठीक किया जाए। इसके लिए परिषद की वेबसाइट पर जिला विद्यालय निरीक्षक के होमपेज पर अपलोड करा दिया गया है। त्रुटियों से संबंधित आठ प्रकार की सूचियों को डाउनलोड करके उसे सही कराया जाए। यह भी कहा गया कि 2021 की केंद्र निर्धारण नीति में स्कूल की चहारदीवारी, हाईटेंशन लाइन, शिक्षण कक्षों की संख्या व क्षेत्रफल, विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य का आवास या आवासीय विद्यालय आदि की सूचनाओं में बदलाव हुआ है, इसलिए उसे गंभीरता से लिया जाए। इसके अलावा इस बार मान्यता प्राप्त बालिका विद्यालयों को केंद्र निर्धारण में प्राथमिकता मिलनी है, इसलिए उनका बारीकी से परीक्षण किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं