Header Ads

आइएएस व पीसीएस मेंस बाद होगा साक्षात्कार

 आइएएस व पीसीएस मेंस बाद होगा साक्षात्कार

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग पीसीएस-2019 का साक्षात्कार आइएएस व पीसीएस की मुख्य परीक्षा की वजह से जनवरी के अंत में कराया जाएगा। पहले संघ लोकसेवा आयोग का आइएएस मेंस होगा। इसके बाद यूपीपीएससी की पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा प्रस्तावित है। दोनों महत्वपूर्ण परीक्षाएं होने के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। साक्षात्कार में विलंब होने से अभ्यर्थियों को तैयारी का बेहतर मौका मिल सकेगा। इस संबंध में ‘दैनिक जागरण’ ने 24 दिसंबर के अंक में ‘प्रदेश को फरवरी में मिलेंगे 474 पीसीएस अधिकारी’ शीर्षक खबर


प्रकाशित की थी। यूपीपीएससी ने पीसीएस-2019 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 23 दिसंबर को जारी किया था। भर्ती के 388 पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के लिए 811 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि साक्षात्कार जनवरी-2021 के प्रथम सप्ताह में शुरू हो सकता है। लेकिन, वैसा नहीं होगा, क्योंकि संघ लोकसेवा आयोग की आइएएस मुख्य परीक्षा सात, आठ, नौ, 16 व 17 जनवरी को होनी है। इसके बाद पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा 21 से 25 जनवरी तक चलेगी। दोनों परीक्षाओं में कुछ अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो दोनों परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं और उन्हें जिन्हें पीसीएस-2019 के साक्षात्कार भी देना है। यूपीपीएससी ने 26 जनवरी के बाद साक्षात्कार कराने का निर्णय लिया गया है। आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि आइएएस व पीसीएस मेंस के कारण पीसीएस-2019 का साक्षात्कार जनवरी के अंत में कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं