Header Ads

भर्ती परीक्षाओं को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का संकल्प

 भर्ती परीक्षाओं को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का संकल्प

प्रयागराज : प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया। समिति में शामिल प्रतियोगियों ने भर्ती परीक्षाओं को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने तथा संस्थानों पर दबाव बनाकर हर परीक्षा तय नियम व समय पर कराने का संकल्प लिया। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता व


निष्पक्षता लाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। समिति में अवनीश पांडेय अध्यक्ष, ममता श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, शिल्पी स्वरूप सरोज महासचिव, प्रेम सिंह रघुवंशी व अमित सिंह संगठन मंत्री और प्रशांत पांडेय व ज्ञानेश पांडेय मीडिया प्रभारी बनाए गए हैं। कार्यकारिणी सदस्यों में अलका पांडेय, गुलफाम अली राजी, मनीष सिंह व प्रमोद कुमार शामिल हैं। मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने बताया कि समिति किसी दल के प्रचार में हिस्सा नहीं लेगी, न ही किसी का समर्थन या विरोध करेगी। प्रतियोगी छात्रों के हित में इंटरनेट मीडिया में सक्रियता बढ़ाई जाएगी। हर पदाधिकारी का कार्यकाल एक साल तीन महीने का होगा।

कोई टिप्पणी नहीं