Header Ads

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के दिव्यांग अभ्यर्थियों ने कड़ाके की ठंड में अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के दिव्यांग अभ्यर्थियों ने कड़ाके की ठंड में अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच बीते 17 दिनों से बेसिक शिक्षा परिषद पर 69000 सहायक अध्यापक के दिव्यांग अभ्यर्थियों का धरना जारी रहा। अपनी मांग पूरी होते नहीं देख दिव्यांग अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। दिव्यांगों का कहना है कि उनकी मांगों को नही माना गया तो वे सभी भूख हड़ताल व सामूहिक रूप से आत्मदाह करने को बाध्य होंगे।


दिव्यांग अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे पत्थर गिरजाघर से सुुुुभाष चौराहा सिविल लाइंस तक कैंडल मार्च निकालेंगे। दिव्यांग अभ्यर्थियों ने समाज के सभी लोगों से उनकी मांगों का समर्थन करने की अपील की है। 

दिव्यांग अभ्यर्थियों की मांग है कि उन्हें 69000 शिक्षक भर्ती में आरपीडब्ल्यूडी ऐक्ट 2016 का पालन किया जाए। दिव्यांगों को चार फीसदी आरक्षण दिया जाए। 69000 शिक्षक भर्ती में पिछली भर्तियों की बैकलॉग सीटों को जोड़ा जाए। प्रदर्शन करने वालों में महेंद्र कुमार गुप्ता, भैरव लाल, सुनील, अनंत कुमार चौधरी, रवि कुमार राहिल, उपेंद्र मिश्र, लवलेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं