Header Ads

अनुपस्थित 69000 के नवनियुक्त शिक्षकों से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण,कारण बताओ नोटिस जारी

 अनुपस्थित 69000 के नवनियुक्त शिक्षकों से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण,कारण बताओ नोटिस जारी :-

कन्नौज: ज्वाइन करने के बाद अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस देकर स्पष्टीकरण लिया जाएगा। प्रतिदिन सदर बीआरसी पर दोपहर एक बजे तक उपस्थिति दर्ज की जाएगी, जिसमें प्रत्येक शिक्षक को उपस्थित होना आवश्यक है।


बुधवार को सदर बीआरसी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी केके ओझा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 69 हजार शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण में 1.061 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। इसमें 1,054 शिक्षकों ने ज्वाइन कर लिया है। अब उनकी प्रतिदिन हाजिरी ली जा रही है। इसमें जो शिक्षक लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस देकर स्पष्टीकरण लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक सात शिक्षकों ने ज्वाइन नहीं किया है। ऐसे शिक्षकों से अनापत्ति प्रमाणपत्र व कार्यमुक्त प्रमाणपत्र लिया जा रहा है, तभी उन्हें ज्वाइन कराया जा रहा है। जिन 21 शिक्षको के नियुक्ति पत्र रोक दिए गए थे, उनके प्रत्यावेदन सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेज दिए गए हैं। बीएसए ने बताया कि सदर बीआरसी में लिपिक विजेंद्र कुमार व अनुज चतुर्वेदी की शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने की जिम्मेदारी दी गई है। बुधवार को 12 शिक्षक अनुपस्थित रहे। प्रतिदिन दोपहर एक बजे तक उपस्थिति ली जाएगी। बिना कारण अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का वेतन काट दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं