Header Ads

69000 शिक्षक भर्तीः दूसरे चरण में प्रयागराज में मात्र तीन सीट पर होगी काउंसलिंग, देखें अन्य जिलों में कितनी-कितनी सीटों पर होगी काउन्सलिंग

 69000 शिक्षक भर्तीः दूसरे चरण में प्रयागराज में मात्र तीन सीट पर होगी काउंसलिंग, देखें अन्य जिलों में कितनी-कितनी सीटों पर होगी काउन्सलिंग

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से एक से चार दिसंबर के बीच होने वाली शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में प्रयागराज में मात्र तीन सीटों पर ही काउंसलिंग होगी। सचिव परिषद प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि प्रयागराज सहित लखनऊ, वाराणसी, मऊ, बागपत जिले में पहले चरण में ही टॉप मेरिट के अभ्यर्थियों का चयन होने से सभी सीटें भर गईं। 


सचिव ने बताया कि प्रयागराज में पहले चरण में ही 936 सीटों पर काउंसलिंग हुई थी, ऐसे में अब यहां मात्र तीन सीट पर काउंसलिंग होगी। इसके अतिरिक्त आगरा में 123, अलीगढ़ में 643, आंबेडकरनगर में 62, अमेठी में 523, बलिया में 909, बलरामपुर में 350, बरेली में 490, बस्ती में 920, बिजनौर में 231, इटावा में 234, गोरखपुर में 647, कुशीनगर में 1935, महाराजगंज में 1328, सीतापुर में 2014, उन्नाव में 145, अयोध्या में 123, कानपुर देहात में 41, महराजगंज में 1328, लखीमपुर खीरी में 1716 पदों के लिए काउंसलिंग होगी।

कोई टिप्पणी नहीं