Header Ads

31 तक हो सकेंगे बीएड कॉलेजों में सीधे प्रवेश

 31 तक हो सकेंगे बीएड कॉलेजों में सीधे प्रवेश

लखनऊ। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में अब सीधे प्रवेश की तिथि 31 दिसंबर कर दी गई है। कॉलेज निर्धारित तिथि तक सीधे प्रवेश ले सकेंगे। एडमिशन सिर्फ बीएड काउंसिलिंग पोर्टल से ही किया जाएगा। यह निर्णय संयुक्त प्रमेश परीक्षा बीएड (ट्विवर्षीय) पाठ्यक्रम 2020-22 की परामर्शदात्री समिति की बैठक में लिया गया। कॉलेज स्तर पर सीधे प्रवेश


की प्रक्रिया 24 दिसंबर से चल रही है। राज्य समन्वयक संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि काउंसिलिंग का यह अंतिम चक्र है। इस चक्र में सिर्फ बैध स्टेट रैंक धारक अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं। साथ ही सिर्फ वे अभ्यर्थी शामिल होंगे जिन्होंने मुख्य काउंसिलिंग में हिस्सा नहीं लिया है। ऐसे अभ्यर्थी जो मुख्य/ पर काउंसिलिंग में शामिल तो हुए थे, उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हुईं। इच्छुक अभ्यर्थियों को 750 रुपये ऑनलाइन काउंसिलिंग शुल्क जमा करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं