Header Ads

जन प्रतिनिधियों के हाथों बच्चों को दिलाएं रिपोर्ट कार्ड, स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने सभी डीएम से रिपोर्ट कार्ड वितरण में शामिल होने का किया आग्रह

 जन प्रतिनिधियों के हाथों बच्चों को दिलाएं रिपोर्ट कार्ड, स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने सभी डीएम से रिपोर्ट कार्ड वितरण में शामिल होने का किया आग्रह

स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों के साथ साझा करने एवं उसे बच्चों को जन प्रतिनिधियों के हाथों वितरित किए जाने की सलाह दी है। इस बारे में जिलाधिकारी, सीडीओ, बीएसए, डायट प्राचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि वह फरवरी में बच्चों की परीक्षा के परिणाम की रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों से सीधे साझा करें। उन्होंने कहा कि मिशन प्रेरणा के अंतर्गत अभिभावकों को बच्चों की प्रगति में जोड़ने के लिए यह एक प्रभावशाली कदम है। अब अत्यंत आवश्यक है कि इन रिपोर्ट कार्ड्स को सभी अभिभावकों के साथ उसी उत्साह से साझा किया जाए।



स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने जन प्रतिनिधियों सांसद विधायक, ग्राम प्रधान आदि से कुछ रिपोर्ट कार्ड बंटवाने की सलाह दी है। उन्होंने डीएम सीडीओ से अनुरोध किया है कि कुछ विद्यालयों में जाकर वह स्वयं कुछ रिपोर्ट कार्ड बांटें। बीएसए, डायट प्राचार्य एवं बीईओ भी विद्यालय भ्रमण के दौरान कार्यक्रम में भाग लें।

कोई टिप्पणी नहीं