Header Ads

नियुक्ति के लिए चयनितों का चयन बोर्ड पर प्रदर्शन

 नियुक्ति के लिए चयनितों का चयन बोर्ड पर प्रदर्शन

प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र से चयनित प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों वर्ष 2016 को नियुक्ति नहीं मिल रही है। चयनितों को आवंटित कालेजों में कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया। प्रबंधक व कालेज


प्रधानाचार्य उन्हें बैरंग लौटा रहे हैं और जिला विद्यालय निरीक्षक भी अनसुनी कर रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थी इधर कई दिन से चयन बोर्ड का घेराव करके नियुक्ति मांग रहे हैं। चयन बोर्ड में टीजीटी-पीजीटी 2016 के लिए शिक्षकों का चयन चल रहा है। चयन बोर्ड ने कई माह पहले चयनितों को प्रदेश के विभिन्न कालेज आवंटित किए। उनमें से बड़ी संख्या में शिक्षकों को आवंटित कालेजों में नियुक्ति नहीं मिल सकी है, क्योंकि वहां पर पदोन्नति, तबादला, छात्र संख्या कम होने आदि कारणों से पद भरे हुए हैं। इससे चयनित परेशान हैं। उधर, अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा. महेंद्र देव का कहना है कि जिन जिलों में समस्या आ रही है वहां के जिला विद्यालय निरीक्षक से संपर्क करके उसका निस्तारण किया जा रहा है। प्रयास है कि जल्द ही सभी को नियुक्ति दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं