Header Ads

माध्यमिक कालेजों में कंप्यूटर शिक्षक के पद हों सृजित, यूपी बोर्ड सचिव के प्रतिनिधि को युवा मंच ने सौंपा ज्ञापन, एडेड कालेजों में इस पद पर नहीं हो रही भर्ती

 माध्यमिक कालेजों में कंप्यूटर शिक्षक के पद हों सृजित, यूपी बोर्ड सचिव के प्रतिनिधि को युवा मंच ने सौंपा ज्ञापन, एडेड कालेजों में इस पद पर नहीं हो रही भर्ती

प्रयागराज : एडेड माध्यमिक कालेजों में कंप्यूटर शिक्षक के पदों को सृजित कराकर विज्ञापित करने की मांग तेज हो गई है। गुरुवार को युवा मंच ने अनिल सिंह की अगुवाई में माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि राजकीय कालेजों में पदों का सृजन किया गया है, जबकि एडेड कालेजों में अभी तक पद नहीं है।


प्रतियोगियों ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा से भी फोन कर उनके प्रतिनिधि से वार्ता की। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि यूपी बोर्ड में वर्ष 2000 से ही कंप्यूटर विषय पाठ्यक्रम में है लेकिन, डिजिटल युग में भी सरकारी उपेक्षा का आलम यह रहा है कि नियमावली में परिवर्तन कर कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है। 19 अक्टूबर 2016 को शासन ने नियमावली में परिवर्तन कर कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ किया था जिससे राजकीय कालेजों के लिए शुरू की गई एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में इसे शामिल किया गया, लेकिन मौजूदा सरकार ने चार साल में एडेड माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की तो कंप्यूटर शिक्षक का पद ही सृजित नहीं हुआ। डिजिटल युग में भी ग्रामीण व कमजोर पृष्ठभूमि के बच्चे कंप्यूटर शिक्षा से वंचित रहेंगे जो कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। ज्ञापन में अभ्यíथयों की ओर से कहा गया कि यदि जल्द कंप्यूटर विषय को शामिल करके कंप्यूटर शिक्षक के पदों को विज्ञापित करने का निर्णय नहीं लिया गया तो अभ्यर्थी न्यायालय जाने को विवश होंगे। यहां नरेंद्र मिश्र, अजहरुद्दीन, अमित सिंह, हिमांशु शुक्ल, राजेंद्र, प्रवीण, गौरव, दीपचंद्र आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं