Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत जिलों को कल जाएगी अभ्यर्थियों की सूची

 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत जिलों को कल जाएगी अभ्यर्थियों की सूची

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए द्वितीय चरण की काउंसिलिंग दो दिसंबर को शुरू होगी। जिलों को कल अभ्यर्थियों की सूची भेजी जाएगी। हर जिला में बीएसए काउंसिलिंग कराने का समय व स्थान तय करेंगे। चार दिसंबर तक प्रदेशभर में जनपद स्तर पर काउंसिलिंग कराई जाएगी। 


एक दिसंबर को 36590 पदों की एनआइसी से प्राप्त अभ्यर्थियों की चयन व जनपद आवंटन की सूची एक्सेल सीट पर उपलब्ध कराई जाएगी। जनपदीय चयन समिति अनंतिम चयन सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के समस्त शैक्षिक दस्तावेजों की जांच करके काउंसिलिंग की कार्रवाई पूरी करेगी। इसमें समस्त शैक्षिक दस्तावेज, जाति प्रमाण, दिव्यांगता, निवास, पहचान प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि काउंसिलिंग के बाद नियुक्ति पत्र निर्गत करके विद्यालय आवंटन के संबंध में निर्देश जारी किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं