Header Ads

फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला

 फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला:-

फलावदा। उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित 69 हजार शिक्षक भर्ती का आरक्षण मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मेरठ जिले के गाव मोडकला के अभ्यर्थी अंकित देशवाल का कहना है कि बेसिक के अधिकारियों ने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण की जगह 18.11 प्रतिशत तथा एससी वर्ग को 21 प्रतिशत आरक्षण के स्थान पर 19.48 प्रतिशत आरक्षण दिया ओर अभ्यार्थियों का यह भी कहना है कि ये सब डाटा उन्होंने खुद 3 महीनों की मेहनत से सरकार द्वारा जारी 67867 की चयन सूची से एकत्र किया है। अभ्यार्थियों का कहना है कि जल्द ही उन्हें माननीय सुप्रीम कोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा ओर गलत चयन सूची रद्द होगी। सुप्रीम कोर्ट में याचिका सुमित कुमार सिंह के नाम से दाखिल है जिसका केस नंबर 001282 है ओर इसकी 1 दिसंबर को सुनवाई होगी जिससे अभ्यर्थियों में खुशी है ।

कोई टिप्पणी नहीं