Header Ads

31277 शिक्षक चयन: चयन परिषदीय में, आवंटन एडेड प्राथमिक स्कूलों में, ऑनलाइन स्कूल आवंटन करने में अफसरों से बड़ा उलटफेर

 31277 शिक्षक चयन: चयन परिषदीय में, आवंटन एडेड प्राथमिक स्कूलों में, ऑनलाइन स्कूल आवंटन करने में अफसरों से बड़ा उलटफेर

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के 31277 शिक्षकों की सूची से जिलों में नियुक्तियां हुई हैं। पहली बार परिषदीय शिक्षकों का स्कूल आवंटन आनलाइन करने में खामी मिली है। कई जिलों में चयनित शिक्षकों का परिषद के प्राथमिक स्कूलों की जगह एडेड प्राथमिक स्कूल में आवंटन कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने यह गड़बड़ी नियुक्ति पत्र वितरित करने से पहले पकड़ी। ऐसे अभ्यर्थियों को नए सिरे से स्कूल आवंटन का इंतजार है।


सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 31277 शिक्षकों की चयन सूची परिषद ने जारी की। उनकी काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति पत्र संबंधित जिलों से निर्गत होना था। स्कूल आवंटन आफलाइन कराने के लिए शासन ने आदेश जारी किया लेकिन, परिषद ने आदेश दिया कि प्रक्रिया आनलाइन आवंटन से पूरी की जाएगी। कुछ जिलों में करीब डेढ़ सौ से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों को अशासकीय सहायताप्राप्त यानी एडेड प्राथमिक स्कूल आवंटित कर दिए गए। यह खामी तब उजागर हुई, जब उन्हें नियुक्ति पत्र निर्गत करने की बारी आई। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल का कहना है कि ऐसा नहीं हुआ है, किसी को एडेड प्राथमिक का नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं