Header Ads

UPPSC: सीटें खाली रहने के आसार

UPPSC: सीटें खाली रहने के आसार

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में प्रतीक्षा सूची का प्राविधान नहीं है इससे बड़ी संख्या में मेधावी चयन के मुहाने तक पहुंचकर बाहर हो जाएंगे। वहीं, कई ऐसे हैं जिनका पहले ही अन्य परीक्षाओं में अच्छे पदों पर चयन हो चुका है। इस बार ही पांचवें स्थान पर आए पटना के करमवीर आइएफएस में चयनित हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में सीटें खाली रहना तय है।

प्रतियोगी संजीव त्रिपाठी कहते हैं कि अंतिम चयन के बाद प्रतीक्षा सूची न होने से चयन के मुहाने से मेधावी बाहर हो जाते हैं। आयोग को प्राविधान करना चाहिए कि यदि किसी अभ्यर्थी का पहले चयन हुआ है तो उस पद या उससे नीचे के पद की वरीयता के लिए उसे योग्य न माना जाए, ताकि और भी प्रतिभावान युवाओं को उस पद की होड़ में शामिल करके योग्यता के साथ न्याय हो सके। अब चयनित अपनी सुविधानुसार किसी एक में कार्यभार ग्रहण करेंगे। उधर, सचिव का कहना है कि पीसीएस परीक्षा में नियमानुसार चयन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं