Header Ads

12 व 15 को , 28 को आएगा पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम

12 व 15 को , 28 को आएगा पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम

प्राविधिक शिक्षा परिषद से संबद्ध प्रदेश के 150 राजकीय, 19 अनुदानित एवं 1127 निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं की लगभग 2.40 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए आफलाइन परीक्षा 12 सितंबर को सभी 75 जिलों में और आनलाइन

परीक्षा 15 सितंबर को 23 जिलों में होगी। परीक्षा की तैयारियों के संबंध में अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा एस. राधा चौहान ने शुक्रवार को शासनादेश जारी किया। शासनादेश के अनुसार परीक्षा ग्रुप ए में उपलब्ध 1,53,934 सीटों पर प्रवेश के लिए आफलाइन परीक्षा 12 सितंबर को होगी, जिसमें 2,78,145 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। इस परीक्षा के लिए सभी 75 जिलों में 731 केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोहपर 12 बजे तक होगी। इसी दिन परीक्षा ग्रुप ई-1 व ई-2 की प्रवेश परीक्षा अपराह्न 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी, जिसमें 58758 सीटें हैं। यह परीक्षा 196 केंद्रों पर होगी। इसमें 66306 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी तरह परीक्षा ग्रुप बी, सी, डी, एफ, जी, एच व आई के लिए आनलाइन परीक्षा 15 सितंबर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी। इस परीक्षा ग्रुप में 16140 सीटें उपलब्ध हैं। परीक्षा में 22597 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी दिन परीक्षा ग्रुप के-1 से 8 तक की आनलाइन परीक्षा अपराह्न 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। इस परीक्षा ग्रुप में 6140 अभ्यर्थी हैं और इसमें 22597 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा में बायोमैट्रिक हाजिरी लगेगी इस वर्ष प्रत्येक अभ्यर्थी की परीक्षा के समय बायोमैट्रिक उपस्थिति (फेशियल रिकग्नीशन) दर्ज कराने की व्यवस्था की गई है। प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। मानक से अधिक तापमान वाले अभ्यर्थियों को अलग कक्ष में परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है। संयोजक व जोनल अधिकारी बनाए गए प्राविधिक शिक्षा विभाग ने 12 सितंबर को आफलाइन परीक्षा कराने के लिए सभी जिलों के लिए 75 जिला संयोजक और 251 जोनल अधिकारी बनाए गए हैं, जो परीक्षा का नियंत्रण करेंगे। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक केंद्र पर केंद्र अधिकारी तथा उड़ाका दल सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। परीक्षा के बाद ओएमआर शीट की दूसरी प्रति सील्ड पैकेटों में कोषागार में रखी जाएगी। 28 को घोषित होगा परिणाम शासनादेश में कहा गया है कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम 28 सितंबर को परिषद की वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। इसके बाद 30 सितंबर से आनलाइन काउंसलिंग शुरू होगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्प सेंटर स्थापित किए गए हैं। इसका टोल फ्री नंबर 1800-180-6589 है। इसके अलावा 0522-2630678, 2630667 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं