Header Ads

10768 पदों की शिक्षकों की भर्ती में नियुक्ति के लिए अगले सप्ताह मांगे जाएंगे आवेदन

10768 पदों की शिक्षकों की भर्ती में नियुक्ति के लिए अगले सप्ताह मांगे जाएंगे आवेदन

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग में अगले सप्ताह नियुक्ति के लिए चयनित शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। इसके लिए विभाग ने पहली बार साफ्यवेयर तैयार कराया है। इसके बाद अक्तूबर में प्रदेश के हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों को नए शिक्षा मिल जाएंगे।
विभाग की ओर से निकाली गई 10 हजार 768 पदों की भर्ती के सापेक्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिंदी और सामाजिक विज्ञान को छोड़कर शेष विषयों में 3457 चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग को सौंप दी है। नियुक्ति में राजनीतिक दबाव और किसी भी प्रकार के विवाद से बचने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने का निर्णय किया है। चयनित अभ्यर्थियों को विषय के अनुसार जिलों में रिक्त पदों पर नियुक्ति का विकल्प देना होगा अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि आवेदन की अंतिम तारीख के बाद सॉफ्टवेयर वरीयता और रिक्त पदों के विकल्प के आधार पर स्वतः नियुक्ति का आदेश जारी करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं