Header Ads

Varanasi: परिषदीय विद्यालयों में गैरहाजिर मिले शिक्षकों का कटा वेतन, पंजिका पर हस्ताक्षर कर गायब मिले सहायक अध्यापक

Varanasi: परिषदीय विद्यालयों में गैरहाजिर मिले शिक्षकों का कटा वेतन, पंजिका पर हस्ताक्षर कर गायब मिले सहायक अध्यापक

वाराणसी : कोविड-19 के प्रकोप के चलते परिषदीय विद्यालय भी 31 अगस्त तक बंद चल रहे हैं। हालांकि बच्चों के नामांकन व अन्य कार्यों के लिए विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति अनिवार्य है। इसके बावजूद तमाम अध्यापक-उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने के बाद विद्यालय से गायब हो जा रहे हैं। वहीं कुछ अध्यापक विद्यालय ही नहीं जा रहे। बीएसए राकेश सिंह ने निरीक्षण किया तो पोल खुल गई। बगैर सूचना के गायब रहने के आरोप में उन्होंने एक हेडमास्टर का तीन दिनों का वेतन काटने का निर्देश दिया। इसके अलावा आठ सहायक अध्यापकों का एक दिन का वेतन व तीन शिक्षामित्रों एक दिन का मानदेय काटने का आदेश दिया है। इस प्रकार कुल 12 शिक्षकों का वेतन काटा गया है।

बीएसए लगातार विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस क्रम में गत दिनों निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय (पतेरवां) चिरईगांव की प्रधानाध्यापिका सुभावती देवी बगैर सूचना के 11 से 13 अगस्त तक गैरहाजिर मिली। उन्होंने हेडमास्टर का तीन दिनों का वेतन काटने का आदेश दिया। इसी विद्यालय की सहायक अध्यापिका रीता विश्वकर्मा व शिक्षामित्र सरोज वर्मा भी 13 अगस्त को बगैर सूचना के गैरहाजिर मिली।

बीएसए ने सहायक अध्यापिका का एक दिन का वेतन व शिक्षामित्र का एक दिन का मानदेय काटने की संस्तुति कर दी है। इस क्रम में बगैर सूचना के प्राथमिक विद्यालय (¨पडरा-प्रथम) की शिक्षामित्र सरोज कुमारी गुप्ता का तीन दिन का मानदेय काटा गया है। इसी विद्यालय की शिक्षामित्र नीलम देवी, सहायक अध्यापिका सरोज कुमार व मनोज कुमार मिश्र एक दिन मानदेय व वेतन काटने का निर्देश दिया है। जबकि प्राथमिक विद्यालय (¨पडरा-द्वितीय) सहायक अध्यापक अजय कुमार सिंह हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले। वहीं, सहायक अध्यापक जयप्रकाश सिंह, पूजा श्रीवास्तव, ज्ञानेश कुमार सिंह भी बगैर सूचना के अनुपस्थित मिलने पर उन्होंने एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश अपलोड न होने के कारण कंपोजिट स्कूल (¨पडरा) सहायक अध्यापक संजय कुमार कन्नोजिया का एक दिन का वेतन काटने को कहा है।

अनुपस्थिति पर इनका काटा गया वेतन

जागरण संवाददाता, वाराणसी : निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिलने पर बीएसए राकेश सिंह ने प्राथमिक विद्यालय (मेहंदीगंज) के सात शिक्षकों व एक अनुदेशक व एक गृह शिल्प का एक-एक दिन का वेतन व मानदेय काटने का निर्देश दिया है। इसमें सहायक अध्यापकों में इंदू यादव, तमन्ना बेगम, प्रज्ञा राय, सरिता यादव, अनीता मिश्र, संगीता, नरेंद्र कुमार राय, अनुदेशक सुनील कुमार, गृह शिल्प रेनू सोनकर का नाम शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं